राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत के बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट पर लगाम लगाने के लिए पटना डीएम ने जाँच का आदेश दिए हैं। इस मामले पर गुरु रहमान कोचिंग के संचालक ने बताया कि पटना में कोचिंग इंस्टीट्यूट कुकुरमुत्ते की तरह बेतहाशा बढ़ चुके हैं। दरअसल बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ 2010 में ही कोचिंग एक्ट पारित हुआ। इसके तहत बहुत सारे नियम है। अभी तक इस राज्य में 638 कोचिंग ही रजिस्टर्ड हुए हैं। लेकिन सिर्फ पटना में ही हज़ारों की संख्या में अवैध कोचिंग चल रहे हैं। अगर दिल्ली जैसी घटना पटना में हो जाये तो यहाँ मरने वाले छात्रों की संख्या 300 से 3000 तक होगी।
#Bihar #Patna #Delhi #RajendraNagar #CoachingInstitute #Students #UPSC