Lok Sabha में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने दिए ST SC के लिए आवंटित राशियों के आंकड़े

IANS INDIA 2024-07-30

Views 12

संसद में बजट पेश होने के बाद मंगलवार को भी उस पर चर्चा चली। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर कई मुद्दों पर जवाब दिया। निर्मला सीतारमण ने एससी, एसटी और महिलाओं के लिए इस बार के बजट में हुए आवंटन पर विवरण देते हुए कहा कि ये हर साल के मुताबिक इस साल भी काफी हद तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ आंकड़े भी बताए जिसके मुताबिक साल 2023-24 में एस आवंटन राशि 1,59,148 करोड़ था जबकि इस साल 1,65,493 करोड़ है। इसी तरह उन्होंने बाकी आवंटित राशियों के बारे में बताया जिन्हें पिछले साल के मुताबिक इस बार के बजट में बढ़ाए गए हैं।

#parliamentsession #loksabha #nirmalasitharaman #unionbudget #viksitbharat #NirmalaSitharaman #FM #FinanceMinister #FinMin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS