Watch Video: मुख्यमंत्री को मारने की धमकी, जैसलमेर जेल की औचक जांच!

Patrika 2024-07-30

Views 34

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा सेंट्रल जेल से एक कैदी द्वारा मोबाइल से जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना के बाद प्रदेश भर में जारी जेलों की जांच की कड़ी में जैसलमेर के सेंट्रल जेल की अचानक ढंग से जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में 30 सदस्यीय दल ने जेल का निरीक्षण किया। इसमें जेल कोई मोबाइल या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। निरीक्षण दल में जिला कारागृह के उपअधीक्षक राजूराम विश्रोई, शहर कोतवाल सवाई सिंह, डीएसटी के उपनिरीक्षक भारमल, आरएसी इंचार्ज प्रेमप्रकाश सहित डीएसटी और थानों में कार्यरत कार्मिक शामिल थे। उन्होंने जेल में बैरक, स्नानागार, लंगर और छत सहित कई जगहों की तलाशी ली। जेल में 149 बंदियों की भी जांच की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS