दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों का प्रदर्शन जारी है, इस दौरान आईएएनएस से बातचीत में ने एक छात्र ने बात ने बताया कि कुछ छात्रों को पुलिस पकड़ कर ले गई है, वो जबतक नहीं वापस आते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा और आगे लंबा प्रदर्शन चलेगा, फिलहाल उन्हें कमिश्नर से मिलकर वापस आने दीजिए फिर हम उनकी बात सुनेंगे, और क्या हुआ अगर उन्होंने हमारी मांग सुनी या नहीं? फिर हम हिरासत में लिए गए अपने दोस्तों को जमानत देने की मांग करेंगे।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KarolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter