सिरोही. शहर में बहुचर्चित राजीव नगर आवासीय योजना को लेकर मंगलवार को आयोजित नगर परिषद बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने योजना की बेशकीमती करोड़ों रुपए की भूमि को खुर्दबुर्द करने की साजिश का पर्दाफाश कर सर्व सम्मति से पत्र को निरस्त कर भूमि को बचाने और पूर्व के आवेदन यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया।
नगरपरिषद की बोर्ड की बैठक सभापति महेंद्र मेवाड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत हालांकि हंगामेदार रही और कुछ समय शहर की राजीव नगर आवासीय योजना पर बहस भी हुई। इस बीच राजीव नगर आवासीय योजना की भूमि के न्यायिक प्रकरण में नगर परिषद के तत्कालीन अधिकारियों की ओर से केस को कमजोर करने व हक त्याग के लिए की गई कार्रवाई को शून्य घोषित करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन किया हुआ है, उनके आवेदन को यथावत रखने का सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।