अरनोद. अरनोद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 4710 ग्राम एमडीएमए और 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई एमडीएमए की अनुमानित कीमत 94 लाख रुपए और अफीम की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है। उक्त माल वह कहां से लाया और कहांं ले जा रहा थाï? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। अरनोद थाना प्रभारी चन्द्रवीर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन, एएसपी बनवारीलाल मीणा एवं डिप्टी चन्द्रप्रकाश पालीवाल के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम मंगलवार रात को सूचना मिली कि देवल्दी गांव से एक युवक ड्रग लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम अरनोद-दलोट रोड स्थित घोडा- घट्टा तिराहे पर पहुंची और नाकाबन्दी शुरू की। एक व्यक्ति देवल्दी की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस जाप्ते को देखकर वापस देवल्दी की तरफ भागने लगा। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी की तलाशी ली गई तो व्यक्ति की पेंट में 2 प्लास्टिक की थैली मिली। जिनको खोलकर देखा गया तो एक थैली में एमडीएमए तथा दूसरी थैली में अफीम भरा हुआ पाया गया। जिनका वजन करने पर एमडीएमए 470 ग्राम तथा अफीम 20 ग्राम होना पाया गया। युवक की पहचान श्यामलाल पुत्र रामनारायण रांगोटा निवासी चिकलाना थाना कालुखेडा जिला रतलाम एमपी के रूप में की गई। मामले में श्यामलाल रांगोटा को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान सालमगढ़ थान प्रभारी रमेशचन्द्र के जिम्मे किया गया। उक्त एमडीएमए और अफीम कहां से लाया और किसे देने जाना थाï? इस बारे में पूछताछ की जा रही है।