आगरा रोड जामड़ोली क्षेत्र के भरत विहार कॉलोनी में हाल ही बिछाई गई सिवरेज लाईन बारिश के कारण अंदर धस गई जिसमे कई वाहन भी फंस गए। लोगों ने बताया कि सुबह एक स्कुल का मैजिक भी जमीन में धंस गया जिसमे स्कुल के बच्चे सवार थे। गनीमत रही की कोई जन हानि नही हुई। भरत विहार जन सेवा समिति अध्यक्ष दयाराम सैनी ने बताया कि कॉलोनी में करीब 500 मीटर सड़क के बीच डाली गई लाईन अंदर धंस गई। जेसीबी के जरिए बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान जेसीबी ही धरती में समा गई।