मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस का फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट से आने से पहले हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि हमें यकीन है कि हाईकोर्ट में हमने इस महत्वपूर्ण केस में अपनी मजबूत दलीलें रखी है। इसलिए फैसला हमारे ही पक्ष में ही आना चाहिए और अगर फैसला हिंदू पक्ष के पक्ष में नहीं आता तो हम सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।
#Mathura #KrishnaJanmaBhumi #MathuraJanamBhumiCase #Verdict #AllhabadHC #SC #SupremeCourt