आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में मिड डे मील घोटाले का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजेंद्र यादव का नाम लिए बिना कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते ईडी ने उनकी फैक्ट्री पर छापे मारे थे। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री का नाम पेपर लीक के कई मामलों में सामने आया है।