राहुल गांधी के ईडी को लेकर किये गए पोस्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, मैं नहीं जानता हूं संवैधानिक संस्था और संविधान में जिसको विश्वास नहीं है वही डरे सहमे लोग हैं जो वातावरण भय का माहौल बनना चाहते हैं और अपने को बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ऐसी मानसिकता जो संवैधानिक पद पर बैठा है उसके लिए वक्तव्य उचित नहीं है. जो गलत किया है उसको डरना है जो गलत नहीं किया है उसको क्यों डरना है क्यों भयभीत होगा? हम भी तो प्रतिपक्ष में रहकर के सरकार के विरोध लड़ते रहे हैं.