दिल्ली हाईकोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी है, फिलहाल इस फैसले से यूपीएससी छात्र सहमत नज़र आ रहे हैं, उनका कहना है कि हम कोर्ट के इस आर्डर का स्वागत करते हैं, हमारे डिमांड में ये भी एक डिमांड थी, सीबीआई जांच होनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारे ग्राउंड लेवल पर दिक्कत इस केस के अंदर है जिसका हल नहीं हुआ हैं और छुपाने की कोशिश की जा रही थी।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter