दोस्तों , आप मैं से ज्यादातर लोगों को शायद यह पता होगा की ,सनातन धर्म में साधु संत और संन्यासियों को भी मृत्यु के बाद दफनाया जाता है । जिसे भू-समाधि कहते हैं। आखिर ,साधु संत और संन्यासियों को क्यू दिया जाता है भू-समाधि ? बहुत से लोग साधु-संतों के अंतिम संस्कार से जुड़ी इस जानकारी के बारे में नहीं जानते हैं। तो, चलिए आज की इस video मैं हम आपको इस विषय के बारे में खास जानकारी देते है।