Friendship Day 2024: हम में से कई लोगों का ये सपना होता है कि अपने दोस्त के साथ जीवन का ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताया जा सके. इस सोच में चार चाँद लगाती है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की कहानी. भारत के सैन्य इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सेना और नौसेना प्रमुख एक ही राज्य, स्कूल और बैच से हैं। वास्तव में, वे कक्षा में एक ही बेंच पर बैठते थे। रविवार को कार्यभार संभालने वाले थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा 1973 बैच के पूर्व छात्र हैं। वीडियो में जानें दोस्ती की पूरी कहानी.
#FriendshipDay2024 #LieutenantGeneralUpendraDwivedi #NavyChiefAdmiralDineshTripathi
~PR.250~ED.110~GR.124~HT.96~