Atal Advani Friendship: राजनीतिक इतिहास (History of Politics) में झांके तो लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जैसी दोस्ती कहीं भी नहीं मिलती है. इन दोनों के बीच तकरीबन 65 साल (Friendship of 65 Years) की दोस्ती रही. दोनों से साथ साथ देश की राजनीति और सत्ता के बदलते स्वरूप को देखा. बीजेपी (BJP) को एक साथ लिख से लाख तक ले आए. वाजपेयी-आडवाणी की अटल दोस्ती (Vajpayee-Advani's unwavering friendship)की शुरुआत की कहानी भी बेहद रोचक है. वो एक बार मिले दोस्ती हुई. उसके बाद जब राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय भूमिका साथ साथ निभाने लगे तो दोनों की दोस्ती काफी गहरी होती गई. आज आडवानी बीमार चल रहे हैं और वाजपेयी इस दुनिया में नहीं है. लेकिन कहा जाता है कि दोनों इस दुनिया में रहें या ना रहें, उनकी दोस्ती की मिसाल हमेशा कायम रहेगी.
#friendshipday2024 #atalbiharivajpayee #lalkrishnaadvani #atalbiharivajpayeelalkrishnaadvanifriendship #storyfriendshipofatalbiharivajpayee #lkadvani #atalbiharivajpayeeandlalkrishnaadvani #atalbihariadvanifriendship #atalbiharivajpayeenews #friendshipofvajpayeeandadvani #Shorts
~PR.87~ED.346~GR.124~HT.96~