Delhi Flood: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी (Defence Colony Delhi) इलाके में एक स्कूल के पास सीवर में एक बच्चा गिर गया. जिसके बाद उसके पिता अजीत सिंह (Ajit Singh) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार, एमसीडी (MCD) और एनडीएमसी (NDMC) पर बड़ा आरोप लगाया है. बच्चे के पिता ने बताया कि गड्ढे को ढकने के लिए आखिर क्या किया गया था. जिसकी वजह उस उसका बच्चा सीधे सीवर में जा गिरा. वो भी उनकी आंखों के सामने, देखते ही देखते. पिता अजीत सिंह ने अब जांच की मांग की है.
#BoyfellintoManehole #DelhiFlood #AamAadmiParty #NDMC #MCD #AAPGovernment #ArvindKejriwalGovernment #DefenceColonyDelhi #DelhiMCD #DelhiNews #DelhiLatestNews #DelhiNewsLive #ManholeCoveredwithCardboard #DelhiNews #MonsoonNews #DelhiWaterLoggingNews