पेरिस ओलंपिक में आज हॉकी के मुकाबले में रोमांचक मैच खेलते हुए इंडिया की शानदार जीत हुई। इंडियन हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय के घर पर जीत के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गईं। इस दिल थाम देने वाले मैच में जब इंडिया की जीत हुई तो ललित उपाध्याय के मां के खुशी के आंसू नहीं रुक रहे थे उनका कहना है कि इस बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा और गोल्ड मेडल लेकर इंडिया टीम जरूर आएगी। पिता सतीश उपाध्याय ने कहा बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हम मेडल जीत गए। भाई जतिन उपाध्याय ने कहा कि ऐसे ही सेमीफाईनल भी जीत जाएं तो क्या ही कहने।
#ParisOlympic2024 #Hockey #IndianHockey #Goal #Varanasi #LalitUpadhyay