भणियाणा क्षेत्र के माड़वा गांव के पास रविवार दोपहर बाद मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 10 महिलाओं सहित 15 जने घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर दो बजे बाद पोकरण में निर्माणाधीन राजकीय जिला चिकित्सालय व ट्रॉमा सेंटर भवन पर कार्य कर रहे कुछ मजदूरों को ठेकेदार की ओर से भणियाणा गांव में चल रहे राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य पर ले जाया जा रहा था। करीब तीन बजे माड़वा गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर चंदू मैया की प्याऊ के पास ट्रेक्टर की टोली का हुक टूट जाने से अचानक पलट गई। हादसे में टेक्टर-ट्रोली सवार मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी सजना (6), आशा (55), रामसखी (22), सुनील (30), भागरानी (45), बबली (30), सुतीबाई (45), जलसा (25), सोमराज, रामकेस, रामवती, रामरखी, नेहा, चंदिया व अजमेर के किशनगढ़ निवासी सम्पत (40) घायल हो गए।