दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। सरकार अपना नैतिक अधिकार हो चुकी है। जिस सरकार का मुखिया भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है, जिस सरकार में कैबिनेट की मीटिंग ना होती हो और अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हो। इस सरकार का विसर्जन होना बाकी है। विधानसभा में सवालों से बचने के लिए प्रश्न काल तक नहीं है तो जब सदन चलता है अब 6 महीने वाले हैं सदन की बैठक नहीं हुई है ऐसे में लोकतंत्र की हत्या हो रही है लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है लोकतंत्र हाशिए पर आ गया है।
#Vijendergupta #leaderofopposition #delhigovernment #delhiassembly #aamaadmiparty #arvindkejriwal