लखनऊ में KGMU के डॉक्टर सुधीर ने बताया कि अयोध्या का जो मामला सामने आया, उसमे शुरू से हमारी टीम के पास ऑफिशियल सूचना थी। हमारी पूरी टीम सुबह से ही तैयार है। अभी परीक्षण चल रहा है। तमाम तरह के परीक्षण होंगे। उसके अनुसार किस तरह से बेहतर इलाज दिया जा सके इसके लिए पूरी तैयारी है। हमारे यहां सर्जन जूनियर रेजिडेंट सीनियर रेजिडेंट, स्टाफ और टीमें हैं जो पूरा ख्याल रख रही है।
#Lucknow, #KGMU #Ayodhya #SP #BJP #Congress #GirlCrime #Hospital