Saidulajab village troubled by open drain:दिल्ली के सैदुलाजाब में लोग खुले नाले से परेशान है. बारिश के समय ये नाला विकराल रूप ले लेता है. इसी सीवर के बहते पानी मे डेंगू औऱ मलेरिया के मच्छर भी भारी मात्रा में पनप रहे है.वहीं दूसरी तरफ यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि नाले को ठीक कर बनाया जा सकता है और उसे पर्यटन स्थल में आसानी से तब्दील किया जा सकता है जो सबके लिए लाभकारी होगा.