कांग्रेस नेता (Congress Leaders) और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष (Leader on Opposition) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विपक्षी दलों (Opposition Parties) के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विपक्ष, केंद्र सरकार की तरफ से स्वास्थ्य और जीवन बीमा (Health and Life Insuarance) पर बढ़ाई गई जीएसटी (GST) जो कि अब 18 फीसदी हो गई है, उसको वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में संसद के बाहर राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के सांसद तख्तियां दिखाकर अपना विरोध जाहिर किया. साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने बयानों में इसकी जमकर भर्त्सना ही. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने तो इस कफन टैक्स ही बता दिया.
#18percentGST #GSTonHealthInsurance #INDIABlockProtest #RahulGandhi #IndiaAlliance #OppositionPartiesProtest #INDIABlock #BreakingNews #GST #NirmalaSitharaman
~PR.87~ED.105~GR.122~HT.96~