Panna News: मध्य प्रदेश में पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत बदल दे, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है। इस धरती ने कई लोगों को रंक से राजा बनाया है। इसी कड़ी में बांग्लादेश छोड़कर पन्ना आए बंगाली परिवार साथ देखने को मिला है। उन्हें एक बार फिर 16 कैरेट 10 सेंट का जेम क्वालिटी का चमचमत हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
~HT.95~