विनेश फोगाट के संन्यास लेने पर महावीर फोगाट ने कहा, “वापसी पर विनेश को समझाएँगे”

IANS INDIA 2024-08-08

Views 20

महावीर सिंह फोगाट ने विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास की घोषणा पर कहा"किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूट सकता है. हम सभी परिवार के सदस्य मिलकर उसे समझाएंगे कि 2028 ओलंपिक केवल चार साल दूर हैं और उसे इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए." हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा"

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS