Kumkum Bhagya Upcoming Twist: पूर्वी और आरवी के साथ नेहा (नेत्रा) भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होती है। पूर्वी एक चौंकाने वाला बयान देते हुए सभी को बताती हैं, कि वह आरवी से तलाक ले रही है। यह सुनकर आरवी दंग रह जाता है। इसके अलावा पूर्वी ने खुलासा किया कि वह आरवी की शादी नेत्रा से कराएगी। #zeetv #kumkumbhagya