पिछली बार के गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा का आज (8 अगस्त 2024) फाइनल मैच होने जा रहा है जिसको लेकर उनके गांव में मैच देखने के लिए परिवार वाले जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। परिवार को आशा है कि नीरज चोपड़ा का यह मैच भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए। नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा सभी को रात 11:55 बजे का इंतजार है जब मैच शुरू होगा। पिता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नीरज गोल्ड लेकर आएगा और भारत का मान बढ़ेगा। नीरज चोपड़ा की माता ने कहा कि सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं। सरोज ने कहा कि भारत के लिए उम्मीद है कि भारत के लिये गोल्ड ही आएगा। माता पिता ने कहा कि सभी भारतीयों की भी यही एक चाहत है नीरज चोपड़ा का गोल्ड जीते व भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए।
#ParisOlympic #Neerjchopra #Gold #IndiaInParisOlympic #NeerajchopraGold #Panipat #Trending