Hapur के Tattoo Man अभिषेक गौतम हैं चलते-फिरते शहीद स्मारक, गुदवा चुके 631 टैटू

IANS INDIA 2024-08-08

Views 8

यूपी के जनपद हापुड़ के रहने वाले अभिषेक गौतम शहीदों के चलते-फिरते शहीद स्मारक हैं। शरीर पर 631 शहीदों के नाम गुदवाकर वह खुद चलता-फिरता शहीद स्मारक बन चुके हैं। वह कहते हैं कि 631 शहीदों में से 559 नाम कारगिल के शहीदों के हैं। शेष 72 नाम उन शहीदों के हैं जिनके घर-परिवार वालों से वो मुलाकात कर चुके हैं। अभिषेक गौतम हापुड़ के रहने वाले हैं, वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर शहीदों के साथ कई महापुरुषों के नाम, चित्र, इंडिया गेट एवं शहीद स्मारक गुदवाया है। वह कारगिल के शहीदों में शामिल छपरा के एकमा के लांस नायक अरुण कुमार सिंह के परिवार से भी मिल चुके हैं। पंडित अभिषेक गौतम का कहना है कि उनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉड में भी दर्ज है। गिनीज वर्ल्ड ऑफ़ बुक के लिए उनका नाम वेटिंग लिस्ट में चल रहा है। अभिषेक गौतम से देश की कई हस्तियां उन्हें सम्मानित भी कर चुकीं हैं। उन्होंने बताया कि वह अब शहीदों के 550 परिवारों से मिल चुके हैं। हाल ही में वह भ्रमण पर निकले हुए है और शहीदों के परिवार से मिले है जिसकी वीडियो भी उन्होंने हमें साझा की हैं।

#Hapur #tattoo #Tattoostory #Breakingnews #TrendingNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS