संसद में आज वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया गया है इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ये बिल जो लाया गया है. ये अध्यक्ष महोदय ये बहुत सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है. उन्होंने कहा, जब लोकतांत्रिक तरीके से चुनने की पहले से प्रक्रिया है तो उसे नॉमिनेट क्यों किया जा रहा है. वहीं जो अन्य धार्मिक मसले हैं उनमें कोई गैर बिरादरी का नहीं आता. वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को शामिल करने का क्या मतलब है. अखिलेश यादव ने कहा मैं इतिहास के पन्नों को नहीं पलटना नहीं चाहता हूं की एक जगह पर एक जिलाधिकारी ने क्या किया था उसकी वजह से आने वाली पीढ़ी को भी सामना करना पड़ा.
#akhileshyadav #loksabha #parliament #waqfboardbill