मेरा दिन अच्छा नहीं रहा है, आप सभी अफवाह फैलाने से बचे: Antim Panghal

IANS INDIA 2024-08-08

Views 2

रेसलर अंतिम पंघाल ने अफवाहों को लेकर कहा, नमस्कार मैं अंतिम पंघाल, मैं पेरिस ओलंपिक खेलने आई थी। कल मैं अपना बाउट हार गई। कल से अफ़वाह चल रही है कि मुझे और मेरी बहन को पुलिस पकड़ के ले गई। मुझे बहुत ज्यादा बुखार हो गया था। मैं कोच से परमिशन लेकर होटल आ गई थी। मुझे सामान की जरूरत थी जो की विलेज में था। सिर्फ मेरी बहन गई थी वेरिफिकेशन के लिए। उसने वहां जाकर सामान लेने के लिए पूछा और वेरिफिकेशन के लिए कार्ड ले लिया। कोच ने कोई झगड़ा नही किया। भाषा में फर्क होने के चलते काफी समय लगा और थोड़ी बहस हो गई थी। मेरी बाउट के बाद मेरी इंडिया जाने के लिए पहले ही फ्लाइट की टिकट हो चुकी थी। मेरा दिन वैसे भी अच्छा नहीं रहा है। आप सभी अफ़वाह फैलाने से बचे। धन्यवाद।

#AntimPanghal #ParisOlympic #ParisOlympic2024 #Wrestling #IndianAthlete

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS