संसद के मानसून सत्र में सपा की सांसद जया बच्चन के नाम को लेकर छिड़े संग्राम के बीच राज्यसभा में उस वक्त गहमागहमी का माहौल देखने को मिला जब सभापति जगदीप धनखड़ जया बच्चन पर भड़क गए। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंगुएज समझती हूं। एक्प्रेशन समझती हूं, उन्होंने कहा कि मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन जो है, वह ठीक नहीं है। ये स्वीकार्य नहीं है। जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति भड़क गए। जया बच्चन पर भड़के सभापति ने कहा कि आपने महान उपलब्धि हासिल की है, आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट है। आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।
#jayabachchan #parliamentsession #rajyasabha #jagdeepdhankhar