sawaimadhopur newsयहां तलघर व आवासीय भवनों में बिना एनओसी चल रहे कोचिंग सेेंटर

Patrika 2024-08-09

Views 82


सवाईमाधोपुर.नई दिल्ली के राजेन्द्र नगर में गत दिनों एक कोचिंग सेंटर में पानी घुसने हुए हादसे के बाद भी जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे है। नगरपरिषद दमकल विभाग की लापरवापही से जिला मुख्यालय पर बिना एनओसी व पंजीकरण के बेसमेंट व आवासीय भवनों में कोचिंग सेंटर व पुस्तकालय संचालित किए जा रहे है। इससे विद्यार्थियों की जान जोखिम में बनी रहती है। ऐसे में वर्तमान में कोचिंग सेंटर व पुस्कालयों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
अग्निशमन के पास नहीं कोचिंग व पुस्तकालयों का रिकॉर्ड
नगरपरिषद क्षेत्र में कितने कोचिंग संस्थान व पुस्कालय संचालित हो रहे है। इसके बारे में अग्निशमन अधिकारियों के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय पर कितने कोचिंग संस्थान व पुस्कालय है और कितने बेंसमेंट में चल रहे ह, इसकी जानकारी तक नहीं है। बड़े हादसों के बाद भी जिम्मेदारों ने अब तक कोई सबक नहीं लिया है।
३० से अधिक संस्थानों को नियमों की नहीं परवाह
जिला मुख्यालय पर २० से अधिक कोचिंग संस्थान और १० से अधिक पुस्तकालय चल रहे है। स्थिति यह है कि अधिकतर के पास फायर की एनओसी तक नहीं है। वहीं अन्य नियम भी पूरे नहीं है। यहां पर संचालित अधिकतर संस्थान आवासीय भवनों में संचालित हो रहे है। इनमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जहां भी कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है वहां छात्रों की भीड़ रहती है।
एक-एक कमरे में बिठा रहे सौ से अधिक विद्यार्थी
जिला मुख्यालय पर संचालित कोचिंग सेंटर व पुस्तकालयों में एक-एक कमरे में सौ से अधिक विद्यार्थी बिठाए जा रहे है। ऐसे में हादसा हो तो वह एक साथ एक ही गेट से निकल भी नहीं पाएंगे। वहीं अन्य खतरे भी संस्थानों में नजर आ रहे है। जिला मुख्यालय पर चल रहे कोचिंग संस्थानों व पुस्तकालयों के पास वाहन पार्किंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में वाहनों को सडक़ पर ही पार्क करते है। इससे सडक़ों पर जाम के हालात भी बन जाते है।
सिर्फ एक स्कूल में कार्रवाई कर की खानापूर्ति
नगरपरिषद ने गत दो अगस्त को बाल मंदिर कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में बिना एनओसी व भवन निर्माण स्वीकृति बिना बेसमेंट में शिक्षण गतिविधियां चलने पर एक स्कूल को सीज कर खानापूर्ति की है। जिला मुख्यालय पर दर्जनों कोचिंग सेंटर, स्कूल व पुस्तकालय जो अब भी बिना एसनओसी के चल रहे है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इनका कहना है...
जिला मुख्यालय पर कितने कोचिंग संस्थान व पुस्तकालय है, इनका सर्वे किया जा रहा है। बिना एनओसी व पंजीयन के संचालित संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।
कृष्णकांत मीना, दमकल प्रभारी, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS