श्रीब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज जैसलमेर महिला मंडल के तत्वावधान में महिला मंडल अध्यक्ष उषा अनिल खत्री के नेतृत्व में 31 महिलाओं का जत्था शुक्रवार को जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस से खाटूश्याम व सालासर बालाजी धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। महिला मंडल अध्यक्ष उषा अनिल खत्री ने बताया कि यात्रा में जैसलमेर सहित रामगढ़, फलोदी, तिंवरी, जोधपुर, शिव, बज्जू, धानेरा की मातृशक्ति शामिल है। यात्रा में खाटूश्याम, सालासर बालाजी धाम व अन्य मंदिरों के दर्शनार्थ कर समाज, परिवार, सुख शांति की कामना कर वापसी 12 अगस्त को शाम 7 बजे रूणिचा एक्सप्रेस से रवाना होकर 13 अगस्त को सुबह 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। जैसलमेर से यात्रा रवानगी के दौरान रेलवेस्टेशन पर खत्री समाज के मंत्री अमरचंद खत्री ने सभी यात्रियों को आइसक्रीम खिलाकर व मातृशक्ति द्वारा माल्यापर्ण कर सुखद यात्रा की शुभकामना प्रेषित की। रेलवेस्टेशन पर देउ महाराज, हरिवल्लभ कीरी, शंकरलाल कीरी, अनिल भूत, रमेश बिछड़ा, तुलसीदास बिछड़ा, मनोज बिछड़ा, संदीप दड़ा, प्रेम दड़ा, भरत बिछड़ा व अन्य समाज बंधु मातृशक्ति उपस्थित रही।