भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तबर शुक्रवार को अपनी चार दिन की यात्रा के लिए ब्रिटेन की बंदरगाह पर पहुंचा था। इंडियन नेवी का ये जहाज अलग अलग तरह के हथियारों से लैस है। शनिवार को लंदन के कैथेड्रल स्क्वॉयर पर आईएनएस तबर के बैंड द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आईएनएस तबर के कमांडिंग ऑफिसर एम आर हरीश ने कहा कि ये विजिट दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच संबंध बढ़ाने की एक कवायद है। इसके अलावा कुछ संयुक्त सैन्य अभ्यास किए जाने हैं जिनमें दोनों देशों की नौसेनाएं एकसाथ काम करेंगी। ये एक गुडविल विजिट भी है जिससे शांति का संदेश पूरी दुनिया में जा सके।
#IndianNavywarship #INSTabarLondon #RoyalNavyBritain #Indiannavy #instabar