मूंगाणा ट्रिपल मर्डर मामले में फरार मुख्य आरोपी पुत्र गिरफ्तार

Patrika 2024-08-11

Views 63

प्रतापगढ़. पारसोला थाना इलाके के मूंगाणा में दम्पती समेत मासूम की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है। उस पर ५० हजार रुपए का इनाम घोषित है।
पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को मूंगाणा कस्बे में सूरजमल लबाना, उसकी पत्नी लच्छीदेवी व उसके दो साल के मासूम बच्चे को निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी थी। तीनों के शवों को बोरी में भरकर पत्थर बांधकर पांचली एनीकट में फैंक दिए थे। जिस पर पुलिस टीम ने तकनीकी व मुखबीरी साक्ष्यों का संकलन कर इन तीनों की शवों को बरामद किए थे। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा वारदात में शामिल सूरजमल के दो पुत्र समेत ६ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुख्य आरोपी पुत्र डायालाल उसी शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुवैत फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए लूक आउट नोटिस भी जारी करवाया था। वहीं बांसवाड़ा पुलिस महानिरीक्षक ने डायालाल पर पचास हजार का ईनाम भी घोषित करवा रखा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डायालाल कुवैत प्रशासन के पकड़ में आने के डर से कुवैत से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। भारत में ही किसी राज्य में रहकर फरारी काटने की सम्भावना है। जिस पर पुलिस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची। जहां आरोपी डायालाल लबाना को एयरपोर्ट के बाहर से डिटेन किया। वहां से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS