हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी कंपनी के निजी हितों और बाजार में उसकी भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा है अदानी ग्रुप को लेकर सेबी ने जो जांच की है उसकी व्यापक जांच होनी चाहिए। इस पर आर्थिक विशेषज्ञ किशोर सुब्रमण्यन ने कहा कि इस रिपोर्ट में कोई भी ठोस सबूत नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार घोटाले की सिर्फ आशंका है पक्का यकीन नही है। पिछली बार भी इनकी रिपोर्ट में कुछ नही निकला था।
#HindenburgReport #Finance #Stockmarket #SEBI #ShortSelling #Stock #Adani