Pakistan के Arshad Nadeem गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहुंचे अपने गांव

IANS INDIA 2024-08-11

Views 8

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम रविवार को अपने गृहनगर पंजाब प्रांत के जिला खानेवाल में मौजूद मियां चन्नू गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आज मैं वतन वापस आया हूं तो पाकिस्तान की कौम की खुशी देखकर मुझे भी बहुत खुशी हो रही है। मैंने जो मेहनत की अल्लाह ताला ने उसका फल मुझे दिया है। मेरे लिए सबने दुआ की तो मैंने ओलंपिक में अच्छा किया इसी तरह मेरे लिए दुआ करते रहें ताकि पाकिस्तान का नाम पूरी दुनिया में ऐसे ही रोशन होता रहे।

#parisolympics2024 #parisolympic #javelinthrow #goldmedal #arshadnadeem #pakistan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS