12 अगस्त को पूरे देश भर के डॉक्टर बंगाल में हुई ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में डॉक्टर ने पैदल मार्च निकाला फिर उसके बाद अस्पताल के अंदर प्रांगण में डॉक्टर ने सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल महिला डॉक्टर ने कहा है कि हर बार की तरह आखिर डॉक्टर ही क्यों शिकार होते हैं। किस तरह से बंगाल में डॉक्टर के साथ घटना हुई है, डॉक्टर सुरक्षित नहीं है, कोई सुरक्षा अस्पताल में नहीं है। डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर कोई कानून बनना चाहिए और हमारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक की न्याय नहीं मिलता।