Independence Day 2024: 12 अगस्त 1942 को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र लाल पद्मधर सिंह अंग्रेजों की गोली का सामना करते हुए शहीद हो गए थे। विंध्य के इस सपूत ने अपने देश की आन-बान और शान के लिए छोटी उम्र में अपने जीवन का बलिदान कर दिया था। आज आजादी के गुमनाम नायक और अनसुनी कहानियों में सतना के क्रांतिकारी लाल पद्मधर सिंह के बलिदान की कहानी जाननें वन इंडिया की टीम उनके घर कृपालपुर पहुंची है।
~HT.95~