हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी और अदाणी ग्रुप को लेकर हुए खुलासे के बाद सियासत और बिजनेस जगत में हलचल देखने को मिल रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में मानता हूं कि कोई सहयोग नहीं है यह प्रयोग है। ये अराजकता फैलाने का प्रयोग है। पूरे देश की जनता देख रही है हर शनिवार को रिपोर्ट रिलीज करो, संडे हो हल्ला मचे और मंडे को मार्केट डाउन आया। मैं देश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जो यह एजेंडा है, पर्दाफाश किया है मार्केट में रिएक्शन दिया है। इस बात का सबूत है कि जनता इस इस साजिश को समझ चुकी है कहीं ना कहीं हिंडनबर्ग को आधिकारिक रूप से इंडिया गठबंधन ज्वाइन कर लेना चाहिए क्योंकि उसको आउटसोर्स किया गया है कि कैसे देश में आर्थिक अराजकता फैलाई जाए। उसका ही एक सबूत देश के सामने है, हर बार आप रिपोर्ट लेकर आएंगे। हर बार स्टॉक मार्केट डाउन होगा देश की जनता भी समझ रही है मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन और विपक्ष के नेता यह हजम नहीं कर पा रहे हैं कि देश के इन्वेस्टर की संपत्ति पांच गुना बढ़ी है।
#rohangupta #bjp #hindenburg #hindenburgreport #adanigroup #indialliance #sharemarket