Gujarat: कम उम्र में Heart Attack के हो रहे हैं शिकार, 7 महीने में 47180 Cases दर्ज

IANS INDIA 2024-08-12

Views 16

गुजरात: इन दिनों हार्ट अटैक के मामले चर्चा का विषय बने हुए, कभी खेलते हुए, कभी नाचते हुए कभी चलते हुए या कसरत करते हुए अक्सर लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है, गुजरात में जनवरी से लेकर जुलाई तक के महीने में हृदय की समस्याओं के 47180 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके मुताबिक प्रतिदिन 223 और प्रति घंटे 9 लोग दिल के दर्द का शिकार हो रहे हैं। आपातकालीन सेवा 108 से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल 40258 केस दर्ज हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 47180 हो गई है मतलब पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी मामले ज्यादा दर्ज हुए। गुजरात में दिल के दर्द की सबसे ज्यादा शिकायत राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में दर्ज की गई है जहां प्रतिदिन 66 लोग दिल के दर्द से पीड़ित हो रहे हैं। पिछले 7 महीने में करीब 13906 लोगों ने अहमदाबाद में दिल के दर्द की शिकायत के लिए कॉल किया है। हैरानी की बात तो यह है की दिल के दौरों का शिकार होने वाले ज्यादातर मरीज 40 से कम उम्र के पाए जा रहे हैं जो डॉक्टरों के लिए भी एक चिंता का विषय है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS