कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव का नाम सामने आने के बाद इस मामले में सियासत गर्माई हुई है। यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी, सपा के गुंडों के जो अपराध हैं उसकी लंबी लिस्ट का ये अगला अंश है। सबसे दुख की बात ये है कि ऐसे घिनौने कृत्य हो रहे हैं तब समाजवादी पार्टी को याद आ रहा है कि ये पांच साल पहले इनको पार्टी में नहीं रखा गया है। ढाई साल पहले ये प्रचार कर रहे थे आज समाजवादी पार्टी कह रही है कि ये हमारे साथ नहीं हैं। सपा को सबक सीखना चाहिए, योगी जी ने ऐसे अपराधियों, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की है। नवाब सिंह के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई होगी।
#asimarun #yogigovernment #kannaujrapecase #nawabsinghyadav #samajwadiparty #upnews