मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 अगस्त को लेकर भोपाल पुलिस की तरफ से तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भोपाल एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी का कहना है कि ड्रोन कैमरे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नजर रखी जाएगी। 15 अगस्त के दौरान करीब 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लॉज को लगातार चेक किया जा रहा है। 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा फोकस फोर व्हीलर वाहनों पर रखा गया है। विशेष चेकिंग अभियान को लेकर भोपाल पुलिस की तरफ से अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।
#Bhopal #MadhyaPradesh #Security #15August #IndependenceDay #DroneSecurity