'हमने अपने प्रियजनों को खोने के दर्द और पीड़ा को सहते हुए जो यादें संजोकर रखी थीं, उसका एकमात्र मकसद पीड़ित बांग्लादेशियों के चेहरों पर मुस्कान लाना था. सकारात्मक नतीजे भी दिखने लगे थे, लेकिन आज सबकुछ राख हो गया.' ये शेख हसीना का वो पहला बयान है जो उन्होंने बांग्लादेश छोड़ने के बाद पहली बार जारी किया है. शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने के बाद पहली बार कुछ कहा है. उनके शब्दों में बांग्लादेशियों के लिए इमोशन हैं. साथ ही कई बातें उन्होंने अपने देश के हालात पर कही हैं. शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया को उनके बेटे साजिब वाजेद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. चलिए उसके जरिए ही जान लेते हैं कि शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में क्या कुछ कहा है.
#BangladeshCrisis #MuhammadYunus #BangladeshHindus #SheikhHasina #Bangladesh #HinduJagranMancha #attacksontheHinducommunity #BangladeshViolence #BangladeshhinduViolence #Bangladeshhindunews #Bangladeshhindinews #bangladesh #bangladeshiHindu #HinduinBangladesh #BanladeshReservationProtest #SheikhHaseenaFirstReaction
~HT.97~PR.87~ED.104~