कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में एक बहुत बड़ा बदलाव देख रहा हूं। आम आदमी पार्टी के 15 साल के शासनकाल से दिल्ली की जनता उड़ चुकी है जो सपने लोगों को दिखाए थे वह पूरा नहीं किया गया। दिल्ली की जनता 15 साल के कांग्रेस के शासनकाल को याद कर रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी। मनीष सिसोदिया पर उन्होंने कहा कि मुझे दुख है इस बात का कि 17 महीने तक मनीष सिसोदिया जेल में रहे बार-बार वह कोशिश कर रहे थे बाहर आने के लिए लेकिन फिर भी उन्हें जेल में रहना पड़ा। आज जेल से बाहर आने पर ऐसा शो कर रहे हैं जैसे स्वतंत्रता की कोई लड़ाई जीत कर बाहर आए हैं। जेल से आने के बाद चुनावी अभियान पर चल पड़े हैं उन्होंने दिल्ली की जनता की चिंता जाहिर नहीं है कि इस बार दिल्ली में बारिश हुई कई लोग पानी में डूब कर मर गए उनका ध्यान इस तरफ नहीं है उनका ध्यान इस तरफ नहीं है कि दिल्ली की सड़क टूटी है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जनता की तरफ उनका ध्यान नहीं है पार्टी में और संगठन में अपनी हैसियत बढ़ाने के लिए वह इस तरीके की पदयात्रा निकाल रहे हैं।