पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना प्रदर्शन पर कहा है कि जो उनका प्रोटेस्ट मार्च है यह क्रिमिनल्स के खिलाफ से ज्यादा क्रिमिनल को प्रोटेक्ट करने का लग रहा है लेकिन अब अपराध के गटर में अहंकार का शटर लगाकर सफलता नहीं मिलेगी, आपकी जिम्मेदारी है काम करने की आप काम करने के बजाय धरने पर बैठने की कोशिश कर रही हैं। आपको जो जनता ने जनादेश दिया है वह जघन्य अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया है ना कि प्रदर्शन करने के लिए। विनेश फोगाट के भारत लौटने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह देश की बेटी है देश को उन पर गर्व है। उन्होंने पूरे जुनून और जज्बे के साथ भारत के लिए मेडल हासिल करने के लिए सफल प्रयास भी किया किसी तकनीकी कमी से वह नहीं हो पाया इसलिए वह हमारी बहुत ही प्राउड मोमेंट और बच्ची है और इस पर किसी भी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए। जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर नकवी ने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव में किसी परिवार की जागीरदारी नहीं बल्कि जनता की हिस्सेदारी है। एक दशक बाद जो चुनाव हो रहा है वह पब्लिक की हिस्सेदारी को महत्व देगा और बढ़ावा देगा।
#mukhtarabbasnaqvi #cmmamatabanerjee #kolkatarapecase #doctorsprotest #vineshphogat #jammukashmirelection