Rakhi 2024: अगस्त का महीना (August Festival Month) त्योहारों माना जाता है. भाई-बहन (Brother and Sisters) के असीम प्यार और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) होता है. हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक हर साल सावन के महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी (Rakhi 2024) बांधती हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि, सुख और आनंद की कामना करते हुए आरती उतारती हैं. लेकिन इस बार एक बात गौर करने वाली है. वो ये है कि इस रक्षाबंधन पर भद्रा (Bhadrakaal) की काली छाया पड़ रही है. ऐसे में राखी बांधने के लिए इस वक्त को बीता देना ही उचित होगा. तो चलिए जानते हैं कब तक है भद्रा काल और कब से बांध सकते हैं राखी.
#RakshaBandhanBhadrakaal #RakshaBandhan2024 #rakshabandhankabhai #RakshaBandhanshubhmuhurt #muhurtfortierakhi #RakshaBandhan2024bhadrakaal #bhadrakasaya #RakshaBandhan2024significance #rakshabandhandateandtime #rakhikabhai #rakhi2024 #raskhabandhankasamaykyahai
~PR.87~ED.346~HT.336~GR.122~