शनिवार को आईएमए के आवाह्न पर देशभर के डॉक्टर्स आज कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल पर हैं। देशभर के नामी अस्पतालों में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं ठप हैं। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुनील सिंघल ने कहा कि डॉक्टर अपने वर्कप्लेस पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। हमारी डिमांड है कि वर्किंग प्लेस पर डॉक्टर को सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जाए और सरकार हमें सुरक्षा मुहैया कराए। 24 घंटे की हड़ताल हमने अनाउंस की है। हमारी हड़ताल जारी है इसके साथ ही सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर इन्होंने कहा कि राज्य की जो भी सरकारें हैं वह हमारी सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही हैं इसलिए हमारे पास विकल्प सिर्फ केंद्र सरकार का बचता है इसलिए हम सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। कोलकाता की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्भया जैसा ही कांड है। निर्भया कांड सड़क पर हुआ था और यह वाला कार्ड अस्पताल जैसे सुरक्षित परिसर में हुआ है।