Bihar Bridge Collapse: Sultanganj-Aguwani पुल गिरने पर JDU MLA ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

IANS INDIA 2024-08-17

Views 4

1700 करोड़ के लागत से बन रहे सुल्तानगंज अगुवानी पुल का एक सुपर स्ट्रक्चर कथित तौर पर शनिवार को फिर गिर गया। इस पुल को गिरने के बाद जदयू के स्थानीय परबत्ता विधायक डॉ संजीव ने अपने ही सरकार पर सवाल उठाएं हैं। डॉ संजीव ने कहा कि पिछले मानसून सत्र के दौरान भी मैंने इस विषय को उठाया था। हर बार सुपरस्ट्रक्चर ही गिरता है। यह पूल भ्रष्टाचार में लिप्त है। जो पुल गिरा रहा है वही इस पुल को फिर बनाने लगता है। रक्षक और भक्षक एक ही लोग हो जाते है तो कहां से इसका रिपोर्ट आएगा। 25 साल में भी इसका रिपोर्ट नहीं आएगा। पूल गिरने की शुरुआत मेरे ही क्षेत्र से हुई थी। इन सब पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है।

#Bhagalpur #pull #aguwanipull #bridgecollapsed #bridge #biharbridge

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS