कोलकाता की घटना के बाद से अब लगभग सारे राजनीतिक और सामाजिक संगठन सड़कों पर हैं। इस दौरान बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने कहा, यह डॉक्टरों का रोष नहीं है। यह समाज की व्यथा है समाज की बीमारी है। और समाज को खड़ा होना पड़ेगा तभी बहन बिटिया सुरक्षित रहेंगे। कल को मेरी बेटी भी हो सकती थी, मेरी बेटी इतनी बड़ी है जितनी उस बेटी के साथ गलत काम हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। आपकी बेटी हो सकती है, आपकी बहन हो सकती है, बेटी और बहन के लिए पूरे समाज को खड़े होने की आवश्यकता है। डॉक्टर के लिए ज्यादा जरूरत है जो हमारे समाज की सेवा के लिए खड़ी है 36 घंटे 36 घंटे काम कर रही है। उस लड़की के साथ किस तरीके का व्यवहार हुआ है। यह शर्मनाक है ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।
#CityProtest #Protest #Kolkata #Delhi #Crime #DelhiPolice #Hospital #MedicalStudents