चंपई सोरेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक भावुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि इससे ये स्पष्ट हो गया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में किस तरह से जो परिवार के बाहर के आदिवासी नेता हैं उनका किस तरह अपमान किया जाता है। वो चाहें मुख्यमंत्री ही क्यों न हो उनका किस तरह तिरस्कार किया जाता है। ये कौन सा संवैधानिक पद ऐसा हो गया जो मुख्यमंत्री से भी बड़ा हो गया। विधायक दल की बैठक में उनसे जबरदस्ती इस्तीफा ले लिया गया। आप सोच सकते हैं कि किस तरह की तानाशाही प्रवृत्ति झारखंड मुक्ति मोर्चा में है। एक आदिवासी के बेटे को इन लोगों ने किस तरह से तिरस्कृत और अपमानित किया। सत्ता पाने के लिए इन्होंने सारे सीमाएं तोड़ दी हैं।
#champaisoren #jharkhandbjp #champaisoren #jharkhandmuktimorcha #pratulsahdeo