Raksha Bandhan 2024: बीते दिन देशभर में भाई बहन के प्यार के त्योहार (Raksha Bandhan Muhurat 2024) की रौनक देखी गई। चारों ओर रक्षाबंधन का (Raksha bandhan) त्योहार मनाया गया। ऐसे में कुछ भाई बहनों से दूर भी होते हैं जैसे हमारे देश के जवान। जो बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी निभाते है। उन्हें इस दिन अपनी बहन की कमी महसूस न हो और उनकी कलाई सूनी ना रहे इसलिए हर रक्षाबंधन के दिन कई महिलाएं अटारी सीमा पर पहुंच हैं।कई महिलाएं अटारी बॉर्डर (Atari Border) पर पहुंची और जवानों को राखी बांधी। साथ ही ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में देखा गया।
#RakshaBandhan2024 #Rakhicelebratewitharmy #Atariborder #Rakshabandhanonborder #Chattisgarharmy #Raksha Bandhan Muhurat 2024
~HT.178~PR.85~ED.105~GR.122~